Powered By Blogger

Friday, 28 January 2011

भाजपा शासित राज्य ‘संघी आतंकवाद’ में कथित तौर पर शामिल लोगों को संरक्षण दे रहे हैं.

नयी दिल्ली : कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी भाजपा और राष्टीय स्वयंसेवक संघ पर नए सिरे से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य ‘संघी आतंकवाद’ में कथित तौर पर शामिल लोगों को संरक्षण दे रहे हैं.

उन्होंने यह बयान दिल्ली में आयोजित एक संगोष्ठी में दिया. दिग्विजय ने कहा कि कई आतंकवादी घटनाओं में मुस्लिम युवकों को ‘गलत ढंग’ से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ‘संघी आतंकवाद’ से वैचारिक लडाई के जरिए निपटना होगा.

कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘‘इस बात की जांच कराने की जरूरत है कि संघ से जुडे संगठनों को ओर्थक मदद कहां से मिल रही है. अंतरराष्टीय स्तर में मिलने वाली रकम की भी जांच होनी चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो बम बनाते हैं, वे गुजरात में जाकर संरक्षण पा लेते हैं. स्वामी असीमानंद को भी संरक्षण मिला था. असीमानंद के संगठन को वन भूमि किसने मुहैया कराई? इस तरह के तत्वों को भाजपा सरकारें सरंक्षण दे रही हैं.’’

No comments:

Post a Comment