
'ख्वाहिश' में 17 किस करने वाली मल्लिका शेरावत का रिकार्ड तोड़ते हुए सुधीर मिश्रा का नई फिल्म 'ये साली जिंदगी में' में अरुणोदय सिंह और अदिति राव ने 24 बार चुंबन के दृश्य दिए हैं।
अदिति राव इससे पहले 'दिल्ली 6' में और कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय सिंह 'मिर्च' और 'आयशा' में नजर आ चुके हैं। फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा बताते हैं कि अरुणोदय और अदिति एक युवा प्रेमी जोड़े की भूमिका में हैं। जो दिल्ली में रहते हैं और खूब झगड़ते हैं और झगड़ने के बाद हर बार एक-दूसरे को किस करते हैं। सुधीर कहते हैं सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों झगड़ते बहुत हैं।
सुधीर का कहना है कि वो अपनी फिल्म में प्रेमी जोड़े को चुंबन लेते हुए दिखाना पसंद करते हैं बजाय उन्हें किसी आईटम नम्बर में डांस करवाने के। अरुणोदय सिंह राजनेता अर्जुन सिंह के पोते हैं और अदिति राव एक्टर सत्यदीप मिश्रा की पत्नी हैं।
No comments:
Post a Comment