![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiADh6tgJ4lT7wxrJZsUvnsz_TU3D-vo6hFo-jLzeg6u4Y8r26vj430AkEVuOVTJpHuMem_W-mMUa-slTMMChcf122_K5lQ_kUAfo-BPYyL1w2wKM8NhfZf7ck7RakLxgxzc3mC7uP5foE/s400/14febct911-1_1297614332_s.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhmB9yLz8XcOSjKTK4Sc_xrG3G0SZjZURaD_KEX0KO8Vce7pnWG5H6RT0C1S0QFOVFso5wfA4H9vmfC6UfLbFBqQuMTLPQzKldKbv2B1YaiOxUiRAv98ZutjOOEMjbUA65AYTdeoX6JoFY/s400/14febct2011-1_1297614329_s.jpg)
बीजिंग। चीन में प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को चेताया है कि उन्हे वेलेंटाइंस डे आधारित कम्प्यूटर वायरस से सजग रहना चाहिए।
चाइना नेशनल कम्प्यूटर वायरस इमर्जेसी रेस्पांस सेंटर ने कम्प्यूटर उपयोगकर्ताओं को चेतावनी जारी हुए सोमवार को एक संदेश जारी किया कि उन्हे विषय वाली पंक्ति में वेलेंटाइंस डे संदेश लिखे स्पैम मेल नहीं खोलने चाहिए। समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार इस तरह के मेल्स में 'वार्म अंडरस्कोर ब्लेबला डाट बी', 'वीबीएस अंडरस्कोर आईलवयू' और 'वीबीएस अंडरस्कोर वेलेंटाइन डाट ए' जैसे वायरस हो सकते है।
सेंटर ने आनलाइन खरीददारी करने वालों को भी चेताया है कि वेलेंटाइंस डे के सामान का आर्डर देते समय उन्हे सावधान रहना चाहिए, क्योंकि कुछ आकर्षक विज्ञापन बोगस हो सकते है और उससे कम्प्यूटर को नुकसान पहुंच सकता है। 'चाइना डेली' ने कहा है कि इंटरनेट फोरम और आनलाइन चैटिंग टूल्स के जरिए भी वायरस फैल रहे है।
No comments:
Post a Comment