![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgK-bsxCJxthWtGYs8aixrtOH2jag9rq14MwCwEiTsJ0Ch_aRFLXPXGPyLpiQ9rSqQeWEdsK7l72q8A7Ut9H1oK4etnKGMQsBVDGsHzgStaV3HnokutB7yoB29nyuriOj7EV0F3_3ecTfM/s400/gun-shot.gif)
सरेराह प्रापर्टी डीलर पर दागीं गोलिभोपाल 28 जनवरी 2011। जहांगीराबाद इलाके में पुरानी जेल के सामने गुरुवार शाम एक प्रापर्टी डीलर पर बदमाशों ने सरेराह गोलियां दाग दीं। प्रापर्टी डीलर ने भागकर अपनी जान बचाई। जैसे ही लोगों की भीड़ जमनी शुरू हुई, बदमाश अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की है, आशंका है कि इसी पिस्टल से गोली चलाई गई है। प्रापर्टी डीलर का कहना है कि 11 जनवरी को उसे पिंकी मुजाहिद नाम के बदमाश ने फोन करके 10 लाख रुपए मांगे थे, उन्होंने इसकी शिकायत एमपी नगर थाने में की थी।
श्यामला हिल्स निवासी सैयद अस्मत अली प्रापर्टी डीलर हैं। अस्मत का पुरानी जेल के सामने दफ्तर है। गुरुवार शाम अस्मत अपने दफ्तर से निकलकर कार में सवार हुए थे, तभी एक कार में पिंकी मुजाहिद सहित 4 अन्य बदमाश आए। बदमाशों ने अपनी कार अस्मत की कार के आगे लगा दी। इसके बाद उन्होंने अस्मत को घेर लिया। अस्मत कहते हैं कि इसी बीच सफेद बोलेरो कार में सवार अज्ञात युवक ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली उनकी कार के गेट पर लगी। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर जान बचाने के लिए झाडिय़ों की ओर भागे। इस दौरान भी उन पर दो फायर हुए। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो बदमाश कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने वह कार बरामद कर ली है, जिसमें हमलवार आए थे। इसके अलावा पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है, लेकिन यह नहीं बताया है कि पिस्टल कहां से मिला है।यां
No comments:
Post a Comment