तेहरान : व्यभिचार के आरोप में पत्थरों से मारने की सजा पाने वाली एक ईरानी महिला के पुत्र ने कहा है कि अधिकारियों ने उसकी मां को 99 कोडे मारने की नयी सजा सुनायी है.
यह सजा एक ब्रिटिश समाचार पत्र में बिना बुर्केवाली एक महिला के चित्र प्रकाशित होने के कारण सुनायी गयी है जिसे उसकी मां समझ लिया गया.
सज्जाद कादेरजादेह (22) ने सोमवार को कहा कि उसे यह नहीं मालूम कि उसकी मां को सजा दी जा चुकी है या नहीं.
No comments:
Post a Comment