मुंबई। अपनी आवाज के जादू से मंत्रमुग्ध करने वाली गायिका आशा भोंसले आज 77 वर्ष की हो गईं और इस मौके पर उन्हें अमिताभ बच्चन समेत अनेक लोगों ने बधाई दी।
कैबरे से लेकर भजन तक 12 हजार से अधिक गीतों में अपनी आवाज दे चुकीं आशा फिलहाल एक कंसर्ट के लिए सिंगापुर गई हुई हैं। इस बीच उनके परिचितों, मित्रों और प्रशंसकों ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां भेजीं। महानायक अमिताभ ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा है, आशा जी, जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें और सुखी-संपन्न रहें, यही ईश्वर से प्रार्थना है। कुछ महीने पहले ही ट्विटर पर आने वाली आशा ने शुभकामना संदेशों के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा है, दोस्तों, भाइयों और बहनों, आपकी शुभकामनाओं और जन्मदिन की बधाइयों के लिए एक बार फिर धन्यवाद। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा ने हिंदी के अलावा असमिया, उर्दू, तेलुगू, मराठी, बंाग्ला, गुजराती, पंजाबी, तमिल, अंग्रेजी, रूसी, चेक, नेपाली, मलय और मलयालम आदि भाषाओं में भी गीत गाए हैं
No comments:
Post a Comment